बस्तर के डॉ मूर्ति बने बैडमिंटन चैंपियन

एकल एवं युगल मुकाबले जीतकर दोहरे खिताब पर जमाया कब्जा

जगदलपुर, 30 दिसम्बर . खेल एवं युवा कल्याण विभाग सरगुजा तथा अम्बिकापुर जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में दिनाँक 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक अम्बिकापुर में कुल 4 लाख 14 हज़ार रुपयों की इनामी राशि वाली माँ महामाया आमंत्रण राज्य स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष एकल एवं युगल मुकाबले में बस्तर के डॉ बी प्रकाश मूर्ती स्टेट चैंपियन बने, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष एकल मुकाबले में डॉ मूर्ती ने बिलासपुर के शशिकांत शर्मा को तथा युगल मुकाबले में डॉ मूर्ती व डॉ सुदेश तिवारी की जोड़ी ने अम्बिकापुर के श्री राजेश गुप्ता एवं श्री विलास भोसकर संदीपन की जोड़ी को हरा कर खिताब अपने नाम किया, बस्तर से उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले डॉ मूर्ती एक मात्र खिलाड़ी थे, 51 वर्षीय डॉ मूर्ती ने दोहरा खिताब अपने नाम किया और अपने खेल का लोहा मनवाया,उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ,वेंकट गौरव,जूही देवांगन जैसे प्रदेश के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं कई राष्ट्रीय खिलाडियों ने भी प्रतियोगिता में भाग किया ,कड़ी प्रतिस्पर्धा में विजेता बनने पर डॉ मूर्ति को नगद पुरुस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया,डॉ मूर्ती ने अपनी सफलता का श्रेय मां दंतेश्वरी ,ईश्वर की कृपा, माता पिता के आशीर्वाद, अपनी धर्मपत्नी व साथी खिलाड़ियों के सहयोग को दिया ,डॉ मूर्ती ने अपनी जीत को बस्तर की जीत बताया,डॉ मूर्ती को परिवारजनों,मित्रों एवं साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी….  करीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *