केन्द्रिय विद्यालय और निर्मल विद्यालय स्कूल सामान्य तौर पर लगे।
जगदलपुर, 2 जुलाई। बस्तर संभाग में पिछले चार दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है वहीं नदी नाले उफान पर है। अभी कहीं अप्रियघटना की सूचना नहीं है। भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
बारिश के मद्देनजर जिला कलेक्टर हरिश एस ने सभी शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी करने की घोषणा कर दी। सुबह जो स्कूल जा चुके थे वे अपने घरों पर लौटने लगे वहीं केन्द्रिय विद्यालय और निर्मल स्कूल ने छुट्टी नहीं की । यह चर्चा का विषय बना हुआ था। इन स्कूलों में छोटे बच्चे बारिश के बीच स्कूल गए और अपना अध्यापन जारी रखा।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार इंद्रावती, गोदावरी, संकनी-डंकनी तथा शबरी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है।
सुकमा जिला प्रशासन बाढ़ आपदा से बचने के लिए देशी जुगाड़ से प्लास्टिक जैकेट बनाया गया है और मार्कडील किया गा है। लोगों से अपील की है कि शबरी नदी के आसपास जाने के लिए मना किया गया है।
बीजापुर जिले के अंदरूनी इलाको में छोटे नदी नालों पर जलस्तर बढ़ रहा है। अंदरूनी इलाके के सभी स्कूलें बंद की गई हैं। भोपालपटनम तिम्मेड़ और तारलागुड़ा इलाके में नगर सेना को तैनात किया गया है।
बस्तर जिले में इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई शिविर बनाया गया है और सतत् निगरानी रखी जा रही है।