स्थानीय प्रशासन का हास्यास्पद फैसला बना चर्चा का विषय
जगदलपुर/ 11 दिसम्बर की रात विवेकांनन्द स्कूल प्रबंधन की तरफ से पालको को सूचना मिली कि विवेकानंद स्कूल 12-14 नवंबर तक 3 दिनों के लिए बंद रहेगा। पालक इस सूचना से सकते में आ गए। प्राचार्या मनीषा खत्री ने स्कूल के सभी अभिभावकों को बताया है कि जनपद सी ई ओ से प्राप्त आदेश के बाद यह फैसला लिया गया है कि बस्तर ओलंपिक के लिए आवासीय सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। पूर्व में आदेश के मुताबिक बस्तर ओलंपिक टीम के आवासीय व्यवस्था के लिए स्कूल 12 से 14 दिसम्बर तक तीन दिनों के लिए बंद रहेगा। मगर बाद में कुछ कक्षाओं को छोड़कर स्कूल जारी रखने की सूचना दी गई.
इस अवधि के दौरान स्कूल में लगभग 250 छात्र रहेंगे। इस निर्णय से छात्रों की शिक्षा और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों पड़ने वाले असर से नजरंदाज नहीं किया जा सकता है.