ग्रामीणों ने पहली बार देखा बस

सुकमा , 28 मार्च। छतीसगढ़ के सबसे खूंखार नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव बस सेवा सुरु एक करोड़ का इनामी नक्सली हिड़मा आजदी के 76 वर्ष बाद गाँव मे लोगों ने देखा बस वही जिले के नियद नेल्ला नार क्षेत्र में यातायात सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस पहल के तहत हक्कुम मेल बस सेवा अब माओवाद प्रभावित क्षेत्र पूवर्ती तक पहुंचने लगी है, जिससे वहां के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। खासकर स्थानीय व्यापारियो और जरूरतमंद मरीजों के लिए यह बस सेवा अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। इस पहल से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में की गई। इससे ग्रामीणों को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे वे मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे और आवश्यक सेवाओं तक उनकी पहुंच आसान होगी।
कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि हमारा लक्ष्य जिले के दूरस्थ और माओवाद प्रभावित इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ना है। इस बस सेवा से ग्रामीणों को यात्रा की सुविधा मिलने के साथ ही  स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे।
जिला परिवहन अधिकारी  शिवभगत रावटे ने बताया कि यह बस सुकमा बस स्टैंड से दोपहर 12:40 बजे प्रस्थान करेगी और दोरनापाल, पुसवाड़ा, चिंतागुफा, चिंतलनार, जगरगुंडा और सिलगेर होते हुए शाम 05:25 बजे पूवर्ती पहुंचेगी। वापसी में बस प्रातः 05:40 बजे पूवर्ती से रवाना होकर लगभग 10:20 बजे सुकमा बस स्टैंड पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *