बीजापुर, 28 मार्च । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के पश्चिम बस्तर संभाग के प्रवक्ता मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है। तेलगू में जारी प्रेस नोट में अब तक हुए मुठभेड़ों के खिलाफ 4 अप्रैल को बीजापुर बंद का आह्वान किया गया है। नक्सलियों में से 24 नक्सलियों के नाम पदवार जारी किया गया है। बन्देपारा, माड़, इंद्रावती, कांकेर और गंगालूर क्षेत्र में हुए मुठभेड़ का जिक्र करते हुए कुल 78 नक्सलियों के मारे जाने का जिक्र करते हुए इसके विरोध में 4 अप्रैल को बीजापुर बन्द का आव्हान किया गया है। इसके अलावा पुलिस पर 40 ग्रामीणों को गिरफ्तार करने का भी आरोप लगाया है। जनवरी 2025 से केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से किए गए ‘हत्यारे कगार’ हमलों में 78 माओवादियों और आदिवासियों की हत्या की निंदा करें! 4 अप्रैल को बीजापुर जिला बंद रखें!!
magazine