बीजापुर, 28 मार्च . सीआरपीएफ 222 बटालियन की टीम पालनार कैंप से एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली थी, डयूटी से वापसी के समय आज सुबह चेरपाल से 02 किमी की दूरी पर चेरपाल-पालनार मार्ग में माओवादियों द्वारा लगाए गए IED को डिटेक्ट किया गया. बीडीएस बीजापुर और सीआरपीएफ 222 वाहिनी की BDS टीम के द्वारा मौके पर IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया .पुलिस के अनुसार चेरपाल पालनार इलाके के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवानों के वाहन को निशाना बनाने के लिए 45 किग्रा का IED चेरपाल- पालनार मार्ग में लगाया गया था, IED कमांड स्वीच सिस्टम से सड़क से 150 मीटर की दूरी पर लगाया गया था जिसे पुलिस जवानों ने निष्क्रिय किया.
45 किग्रा का IED बरामद
