
18 किलोमीटर कंधे पर लादकर एंबुलेंस तक मरीज को ले गए चालक व ईएमटी
जगदलपुर, 20 सितम्बर . सुकमा कोंटा से लगे बेदरे बोडम पारा से एक वीडियो सामने आया है। यहां एंबुलेंस चालक व ईएमटी मरीज को खाट पर लादकर एंबुलेंस तक लेकर आए। इसके बाद मरीज को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मरीज चार दिन से बीमार था। परिजनों उसे अस्पताल नहीं ले…