बीजापुर, 04 फरवरी। माओवादी नक्सलियों ने कल देर रात दो ग्रामीणों की तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।
पुलिस से जारी विज्ञप्ति के अनुसार थाना तर्रेंम के बुड़गीचेरी गांव के दो ग्रामीण कारम राजू 32 वर्ष तथा माड़वी मुन्ना 27 वर्ष कल देर नक्सली घर पहुंच इन्हें घर से बाहर निकाल पुलिस मुखबीर के आरोप में तेजधार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस आज सबेरे घटना स्थल पर पहुंची। थाने में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
magazine