जगदलपुर, 04 फरवरी . नक्सल विरोधी अभियान पर निकले तीन जवान आईईडी बम की चपेट में आने की वजह से घायल हो गए है. सभी घायल जवानों को बेहतर उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली हुई थी. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबल को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किए गए आईईडी बम की चपेट में आने से 3 जवान घायल हो गए. घटना के बाद साथी जवानों की मदद से घायलों को तत्काल ही बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
श्री सुन्दर राज पी ने कहा कि जवानों की हालत सामान्य और खतरें से बाहर है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.