जगदलपुर, 22 मार्च दक्षिण बस्तर क्षेत्र कल हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए वहीं एक नाबालिग आदिवासी छात्र भी मारा गया जिसका शव नक्सली अपने साथ उठाकर ले गए।
पुलिस ने बताया कि गंगालूर के गंम्फूर गांव से लगे एन्टरी जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति थी एक नक्सली अपने छोटे भाई से मिलने के लिए उसे खबर भेजा। बारह साल का बच्चा रमलू अपने भाई मधु से मिलने गया, इसी बीच मुठभेड़ शुरू हो गई और अपने भाई मधु के साथ वह भी गोलियों के चपेट में आ गया। घटना स्थल में खून के धब्बे चारों तरफ फैले हैं । इस तरह मारे गए नक्सलियो ंकी संख्या पुलिस ने जरूर 26 बताई जिसमें 12 साल का रमलू भी गिनती में आ गया । चूंकि मुठभेड़ के बाद फोर्स उसका भी शव अपने साथ ले गई इस तरह मुठभेड़ में 25 नक्सली ही मारे गए हैं। इसके साथ पेड़ों पर गोलियों के सैकड़ों निशान मौजूद दिखे ग्रामीणों ने बताया कि मदुमपारा की पहाड़ी पर 34 नक्सली जमा थे। यहीं बीते तीन दिन से नक्सलियों की मूवमेंट हो रही थी। फोर्स जंगल के रास्ते छिपकर मौके पर पहुंची थी।
magazine