जगदलपुर 24 सितम्बर. सुकमा में एक लाख के इनामी नक्सली सहित दो नक्सलियों ने कल आत्म समर्पण किया , ये सुकमा जिले में कई नक्सली वारदातों में है शामिल रहे है .
सुकमा उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस की समर्पण नीति से प्रभावित हो कर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत तथा पुलिस के बढ़ते दबाब की वजह से एक लाख के इनामी सहित 2 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया है .
उन्होंने बताया कि 10 वर्ष से संगठन में सक्रिय ,सोड़ी भीमा पिता सोड़ी देवा (बुर्कलंका आरपीसी मिलिशिया सदस्य)निवासी गच्चनपल्ली थाना भेजी एवं नक्सली मुड़ामी हांदा (गुफड़ी पंचायत डीएकेएमएस कमांडर इनामी एक लाख) गड़गड़ीपारा निवासी है .