जगदलपुर, 30 जनवरी। संजय गांधी वार्ड में चाची व भतीजी आमने सामने है, कांग्रेस ने इस वार्ड से वर्तमान पार्षद कोमल सेना को टिकट दिया है वही भाजपा ने इस बार उनकी भतीजी रेखा नायक को टिकट दिया है, जिसके चलते परिवार के वोट भी एकजूट इस चुनाव में नही होने से एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद लगाई जा रही है। नगर निगम के 48 पार्षदों के लिए 162 प्रत्याशी मैदान में है वही महापौर के लिए 7 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है।
magazine