मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने खंड चिकित्सा अधिकारियों की आपातकालीन बैठक की

जगदलपुर/कलेक्टर बस्तर के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एक बैठक आयोजित की गई. जिला कलेक्टर ने कमियों को लेकर तत्काल सुधार हेतु मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी निर्देश दिए थे. इसी निर्देश के परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक द्वारा सीएमएचओ कार्यालय के सभा कक्ष में सभी सातों विकासखंडों के खंड चिकित्सा अधिकारियों की आपात बैठक आहूत की ।बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश और कार्ड बनाने के शिविर में संबंधित क्षेत्र के कार्यकर्ता सुपरवाइजर बीपीएम BTEO को मानिटरिंग करने की हिदायत दी गई। इसी तरह सिकल सेल की जांच में भी अपेक्षाकृत कमी होने के कारण इसमें और ज्यादा काम करने की सलाह दी गई। एनसीडी कार्यक्रम के जांच में अपेक्षाकृत कमी पाए जाने पर एनसीडी केस के रजिस्ट्रेशन और जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।J,S,Y, कार्यक्रम में भी सभी बचे केस का भुगतान को पूरा करने के निर्देश द्वारा दिए गए ।


सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों से उसकी जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द jsy केस के हितग्राहियों को भुगतान करवाने हेतु निर्देशित किया गया इसी तरह मोतियाबिंद केस के ऑपरेशन में भी मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन केस की संख्या बढ़ाने की निर्देश दिए गए ।एचआरपी केस की जानकारी लेते हुए इसमें ज्यादा से ज्यादा जोखिम वाले केस को रेफरल सेंटर तक पहुंचाने हेतु निर्देश दिए गए।बैठक में टीकाकरण कार्य में भी प्रगति लाने हेतु सभी चिकित्सकों को बताया गया ।U win पोर्टल में भी एंट्री काफी कम हो रही है जिसमें सुधार लाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गये। प्रत्येक ब्लॉक में चल रहे एनआरसी केंद्र की भी समीक्षा की गई। इसी तरह टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की भी समीक्षा करते हुए निश्चय निरामय कार्यक्रम 100 दिवसीय अभियान में सभी चार बीमारियों को खोज करते हुए उसकी जानकारी और रिपोर्ट समय पर जिला कार्यालय में या ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री करने हेतु निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक, डीपीएम डॉक्टर रीना , जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सी मैत्री, डॉक्टर मनोज सिंह WHO कोऑर्डिनेटर (एनटीडी) बस्तर क्षेत्र ,खंड चिकित्सा अधिकारीगण डॉक्टर जे,एल दरियो, नानगूर,डॉक्टर नारायण नाग ,बस्तर ,डॉक्टर हरीश मरकाम बकावंड, डॉ,पी , एल मंडावी,डॉक्टर टेकाम बड़े किलेपाल ,डॉक्टर अजय पांडे तोकापाल ,बसंत पंडा जिला सलाहकार, मलेरिया पृथ्वी साहू, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत ,और के डी मरकाम जिला डाटा मैनेजर बैठक में उपस्थित रहे बैठक में सीएमएचओ द्वारा सभी बीएमओ को अपने अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों को सीधे जिला कार्यालय में किसी भी समस्या को लेकर उपस्थित होने पर रोक लगाते हुए अपने सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति लेने के निर्देश दिए। उक्त जानकारी प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी शकील खान द्वारा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *