जगदलपुर , 01 अप्रैल । कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालेंगा का पारम्परिक फुल बाजार मेला 27 मार्च को सम्पन्न हुआ जिसमें 03 गांव के देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया था जगह जगह फुल मालाओं के साथ स्वागत किया गया परंपरा अनुसार देवी देवताओं की भीगे चावलों से अगुवाई की गई।
इसके बाद क्षेत्र के लोग अपने अपने आराध्य देवी देवताओं को गाजे- बाजे ,मोहरी के साथ परिक्रमा करते हुए अपने अपने स्थानों की ओर वापस लौटे परंपरा अनुसार गांव के सभी समाज के लोग अपने अपने आराध्य देवों को विभिन्न वेशभूषा डोली, लाट , आंगा देवों को सजाकर लाए।
इस अवसर पर ग्राम के पटेल सगराम मरकाम, मेशोराम मरकाम,छेदीलाल मरकाम, भूकऊ यादव,दिनेश मरकाम,छेदीलाल नेताम,मंगल नेताम,मंशाराम मरकाम,लच्छोराम मरकाम,अर्जुन मरकाम,लालसाय मंडावी, तिहारु मरकाम और बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।