कोंडागांव, 24 मार्च . जिले में शनिवार शाम आए तेज अंधड़, मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। शुक्रवार को हुई बारिश ने जहां किसानों को राहत दी थी, वहीं अगले ही दिन आई इस आपदा ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। गांव गिरोला के किसानों ने बताया कि पानी से अधिक नुकसान तेज अंधड़ और ओलों से हुआ है। टमाटर की अच्छी पैदावार हो रही थी, लेकिन बाजार में कीमतें पहले ही 5-6 रुपये प्रति किलो तक गिर गई थीं।
अब बारिश और ओलावृष्टि के कारण मक्के और टमाटर के पौधे खेतों में बिछ गए हैं, जिससे फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। ग्राम सरपंच भुनेश्वरी शोरी, रैमल दिवान, अशोक शार्दुल और सेवक राम दीवान ने बताया कि इस आपदा से न सिर्फ मक्के की फसल, बल्कि हरी मिर्च और अन्य सब्जियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। सरपंच भुनेश्वरी शोरी बताया प्रशासन को स्थिति की जानकारी दे दी है। राजस्व विभाग की टीम जल्द ही खेतों का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन करेगी। प्रभावित किसान सरकार से जल्द से जल्द राहत और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।