जगदलपुर, 23 पुलिस स्पोर्ट्स मीट के अवसर पर बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के हाथा ग्राउंड में मीडिया टीम और बस्तर पुलिस टीम के बीच प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी, पुलिस अधीक्षक, बस्तर सलभ सिंहा & अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम के खिलाफ वरिष्ठ मीडिया साथियों मनीष गुप्ता, धर्मेंद्र महापात्र, नरेश मिश्रा, राजेश दास & अन्य पुलिस मीडिया साथियों की टीम मैदान में उतरा . टॉस जीतने के बाद मीडिया टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया . पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस टीम ने 12 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए . लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया टीम ने एक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल किया. बस्तर संभाग के आयुक्त श्री डोमन सिंह और कलेक्टर बस्तर जिला श्री एस हारिस ने पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लियाऔर दोनों टीमों की खेल भावना की सराहना की .
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी ने उल्लेख किया है कि इस तरह के सद्भावना खेल मैच पुलिस और मीडिया के बीच एक सकारात्मक संबंध और आपसी विश्वास पैदा करता है . पुलिस अधीक्षक, बस्तर सलभ सिंहा ने वरिष्ठ पत्रकार मनीष गुप्ता, धर्मेंद्र महापात्र,नरेश मिश्रा, राजेश दास & अन्य मीडिया साथियों की भागीदारी की सराहना की और आने वाले समय में इस तरह की और आयोजन का आश्वासन दिया.
सद्भावना क्रिकेट मैच
