3 हजार 971 लोगों को एक भी किश्त नहीं मिली है : राजवाड़े
रायपुर/ विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में महतारी वंदन योजना का मुद्दा गर्माया। इसे लेकर विधायक विक्रम मंडावी के इस सवाल पर तीखी नोक-झोंक हुई । विक्रम मंडावी ने सवाल पूछा कि योजना शुरू होने के बाद ऐसे कितने पात्र हितग्राही है, जिन्हें एक भी किश्त नहीं मिली। जिसके जवाब में मंत्री राजवाड़े ने कहा- 3 हजार 971 लोगों को एक भी किश्त नहीं मिली है।
इसकी वजह बताते हुए मंत्री राजवाड़े ने कहा कि बैंक खाते सीडिंग नहीं होने, खाते सक्रिय नहीं होने के कारण भुगतान नहीं हो पाया। जिसके बाद विपक्ष के विधायकों ने कहा- तीन हज़ार से अधिक लोगों की राशि कहा जा रही है।
विधायक विक्रम मंडावी ने सवाल पूछते हुए जानकारी मांगी वहीं इस दौरान मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच नोक- झोंक देखने को मिली।
असंतुष्ट विपक्ष ने नारेबाजी की। साथ ही सदन से विपक्ष के नेताओं ने वॉकआउट किया।
वहीं मंत्री राजवाड़े ने कहा- तकनीकी खामियों को दूर कर भुगतान किया जाएगा। उमेश पटेल ने कहा कि एक साल तक एक भी किश्त नहीं दी गई। क्या सभी 3 हजार 971 लोगों को पिछले एक साल की किश्त एक साथ दी जाएगी। जिसके बाद आसंदी से रमन सिंह ने कहा- पुराना पैसा नहीं मिलता है। वहीं जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट किया।
अगर खाते निष्क्रिय हैं , सीडिंग नहीं हुई है तो क्या इसके पीछे कोई जागरूकता फैलाई गई । क्योंकि प्रदेश में महिलाओं का एक तपका ऐसा भी है जो बैकिंग जटिलता में उलझ नहीं सकता । ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यक्रर्ता, सरपंच,पार्षदों की मदद ली जा सकती है।