बीजापुर, 20 मार्च। ज़िला बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी में थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान पर संयुक्त टीम निकली थी । पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। अभियान के दौरान माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है l मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK, SLR, इंसास, 303,315 बोर, 12 बोर, भरमार आदि हथियार के साथ 26 नक्सलियों का शव भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान राजू ओयामी शहीद हो गया l क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्चिंग जारी है । नक्सलियोंं की मारेेेे जाने के आकंड़े में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं। इधर कांकेर जिले में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में चार नक्सलियों का शव आटोमेटिक हथियार के साथ बरामद किया गया है। सर्च अभियान अभी जारी है विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
magazine