माकड़ी, 21 सितम्बर -शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर एनएसएस इकाई के द्वारा राज्य सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत, सुन्दर भारत निर्माण के लिए शपथ ली गई तथा आज स्वच्छता रैली एवं नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया रैली के पश्चात सड़क किनारे व आसपास को सफाई करते हुए सिंगल पॉलिथीन को इकट्ठा किया गया जिसमे सैकड़ो सेवकों ने भाग लेकर श्रमदान किया।महादलनायक दीपक नेताम और महादलनायिका याचना पटेल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया इस अवसर संस्था प्रमुख अनूप कुमार विश्वास संकुल समन्वयक अमिताभ मिश्रा ने सहभागिता प्रदान किया तथा समस्त कार्यक्रम का आयोजन एन एस एस कार्क्रम अधिकारी सहदेव सिदार के दिशा निर्देश रहा
magazine