इंद्रावती का जलस्तर सूखने की कगार पर

जगदलपुर,11मार्च .  आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में इंद्रावती के जलस्तर को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसे बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा, इंद्रावती का जलस्तर सूखने की कगार पर,किसान परेशान, आगे आने वाली मई का महीना में तपती व भीषण गर्मी जानवर कैसे झेलेंगे.. वहीं इंद्रावती विकास प्राधिकरण के दफ्तर में ताला जड़ा हुआ है, क्यों और कैसे होगी कार्यवाही,भाजपा और सरकार के वनमंत्री केदार कश्यप बताए….!!
डॉक्टर रमण सिंह ने 6मई 2013 में इंद्रावती विकास प्राधिकरण गठन की घोषणा की थी,किंतु 2018 तक बतौर मुख्यमंत्री रहते नहीं कर सके इंद्रावती विकास प्राधिकरण का गठन….कांग्रेस की सरकार सत्ता में आते ही बस्तर वासियों की लंबित मांग इंद्रावती विकास प्राधिकरण की किया गठन, कांग्रेस बस्तर के विधायकगण व सांसदों के अथक प्रयासों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 22 मई 2022 को इंद्रावती विकास प्राधिकरण गठन की घोषणा कर दी साथ ही इसके संचालन हेतु विशेष नियुक्ति व दफ्तर भी खुलवाया गया एवं भवन और प्राधिकरण के विकास को गति देने बजट भी जारी किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *