बीजापुर, 30 मार्च। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर में 50 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया, जिनमें कई वांछित नक्सली शामिल थे। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने एसपी, डीआईजी और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने अपने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।प्रशासन ने इसे नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक अहम कदम बताया है।
इस पर राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा यह आत्मसमर्पण सरकार की प्रभावी नीति और सुरक्षा बलों की रणनीतिक कार्रवाई का परिणाम है। हम नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति और विकास लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता दी जाएगी।