सुकमा, 13 जनवरी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जिले को 205 करोड़ से अधिक राशि के 137 विकास कार्यों का सौगात दिए है। आज छेर छेरा पर्व मनाया जा रहा सभी को छेर-छेरा पर्व बधाई शुभकामनाएँ। आज सुकमा जिले को जलप्रदाय योजना के तहत हर घर पेयजल, खेल अधोसंरचना हेतु स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सड़को के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। सरकार संवेदनशील जिलों में सरकार और सुरक्षा बलों के जवान, नक्सलवाद से लड़ रहे है। छत्तीसगढ़ को विकसीत और विकासशील बनाने में सभी सहयोग करें। केंद्रीय गृहमंत्री के पहल पर देश को माओवाद खत्म करने के लिए सरकार काम कर रही मार्च 2026 पूरा करेंगे,बस्तर क्षेत्र में शांति स्थापित करने में सरकार सफल होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हाल ही बीजापुर के शहीद हुए जवानों को श्रध्दांजलि दी । सोमवार को मुख्यमंत्री श्री साय सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित लोकार्पण- शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे ।
श्री विष्णु देव से ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा कैम्प को बढ़ाया जा रहा ये सुरक्षा कैम्प को सुविधा केंद्र भी कहा जाता है। कैम्प के समीप स्थित सभी गाँव को सरकार ने नियद नेल्लानार योजना के तहत सभी ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं को दिया जा रहा हैं। इन गाँवों में सड़क, विद्युत, राशन कार्ड, टीवी टावर, मोबाइल टावर, पेयजल की सुविधा दी जा रही है। जैसे अभी पूवर्ती में 78 वर्ष बाद लोंगो ने टीवी देखा, सालातोंग में पहली बार बिजली पहुंची है। अंदरूनी इलाकों में हक्कुम मेल बस सेवा चलाई जा रही है, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सराहनीय नवाचार किया गया है इसके लिए जिला प्रशासन को बधाई।
छत्तीसगढ़ को विकसीत और विकासशील बनाने में करें सभी सहयोग – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
