जगदलपुर, 09 मार्च। बस्तर संभाग के बीजापुर तथा सुकमा जिले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों टीम ने आज दो अधिकारियों के घर पर छापेमारी की कार्यवाही की अधिकारिक जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के वनमंडल अधिकारी अशोक पटेल के घर पर और जिले में कई ठिकानों पर दोनो टीम छापेमार की कार्यवाही कर रही है।
राज्य शासन ने कुछ दिन पहले तेंदूपत्ता बोनस के छः करोड़ घोटाले में राजेश पटेल को निलंबित किया था। इनके शासकीय आवास तथा कोंटा दोरनापाल, छिंदगढ एवं कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही चल रही है।
इधर बीजापुर में पदस्थ सहायक आयुक्त आनंद सिंह के तीन ठिकानों पर आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने जगदलपुर धरमपुरा स्थित निवास पर तथा दो रिश्तेदारों के घर छापेमारी की कार्यवाही चल रही है। और कई जगह पूछताछ भी की जा रही है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।