कोंडागांव 16 अप्रैल। पूर्वी बस्तर (East Bastar Division)का DVCM हलदर एवं ACM रामे मुठभेड़ में मारे गये l घटना स्थल से K-47 Rifle एवं अन्य हथियार & गोला बारूद मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया l इलाके में सर्च अभियान जारी है।
पुलिस के अनुसार जिला कोंडागांव, नारायणपुर के सीमा से सटा किलम -बरगुम क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर कोंडागांव DRG/Bastar Fighters टीम माओवादी विरोधी अभियान पर कल निकली थी । अभियान के दौरान कल शाम सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई lमुठभेड़ में अब तक दो नक्सली कैडरों के शव बरामद किया गया।
मुठभेड़ में पूर्वी बस्तर (East Bastar Division)का खूंखार माओवादी कमाण्डर DVCM हलदर एवं ACM रामे को मार गिराने मे सुरक्षा बलो को कामयाबी मिली । मारे गये माओवादी पर 08.00 लाख एवं 05.00 लाख खुल 13 लाख का इनाम घोषित हैl
मुठभेड़ स्थल से 01 नग AK-47 Rifle एवं अन्य हथियार, विस्फोटक, एवं माओवादी सामग्री बरामद हुआ l सर्च अभियान जारी है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
करीम