मारे गए नक्सली 40 लाख रुपये के इनामी थे

जगदलपुर, 24 नवम्बर .  सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के भंडारपदर की पहाड़ियों पर शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। मारे गए नक्सली 40 लाख रुपये के इनामी थे।
पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि डीआरजी सुकमा, बस्तर फाइटर्स सुकमा, सीआरपीएफ 50वीं व 219वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी वनक्सलियों के बीच शुक्रवार की सुबह नौ बजे दंतेशपुरम, भंडारपदर, कोराजगुड़ा के मध्य मुनूरकोण्डा, भंडारपदर पहाड़ी में मुठभेड़ हुई। घटनास्थल व आसपास की तलाशी में तीन महिला समेत 10 नक्सलियों के शव बरामद किए थे। साथ ही एक एके-47, एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक नौ एमएम पिस्टल समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि पीएजीए प्लाटून नंबर चार को बड़ा नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *