किलेपाल और तोकापाल का औचक निरीक्षण

जगदलपुर/

कलेक्टर बस्तर हरीश एस के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़े किलेपाल का औचक निरीक्षण किया गया ।सीएचसी में चल रहे सेक्टर डॉक्टर और सेक्टर सुपरवाइजर की समीक्षा बैठक में बीएमओ डॉक्टर प्रदीप बघेल के साथ बैठक को संबोधित करते हुए सीएमएचओ ने सीएचसी के सभी आम में आयुष्मान कार्ड और वय वंदन कार्ड के निर्माण में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने पर बल दिया। इसी तरह क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम का फॉलो अप और ऑनलाइन एंट्री में तेजी लाने के बारे में उपस्थित सभी सेक्टर सुपरवाइजर और सेक्टर डॉक्टर को निर्देश दिए गए ।कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए काम में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आगामी दिनों में हो रही भर्ती में से प्राथमिकता के तौर पर कर्मचारियों को बड़ेकिलेपाल में पदस्थापना देने का आश्वासन दिया गया। निरीक्षण के अगले पड़ाव में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल में हो रहे सुपरवाइजर की बैठक और cho तथा rho मेल /फीमेल की आरसीएस एंट्री संबंधी प्रशिक्षण को संबोधित किया गया। और rch में एंट्री में आ रहे परेशानियो को दूर करने के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। सीएचसी किलेपाल में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप बघेल बीपीएम अर्जुन नेताम सेक्टर डॉक्टर इमरान शेख ,डॉ मनोज गुलशन और डॉ पी के दास सीएचसी के समस्त सुपरवाइजर के साथ उपस्थित रहे ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल में सुपरवाइजर नरसिंह ठाकुर ,बलराम पांडे अशोक केवट ,आदि लक्ष्मी राव, पुरंदर पांडे, लोकेश चक्रवर्ती, और शिवनारायण पांडे के साथ मोहन कश्यप उपस्थित रहे। दोनों ही स्थान पर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती माताओ की जा रही जांच और दी जा रही सुविधाओं का भी का भी अवलोकन मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया गया ।जांच दल में महेंद्र पांडे और शकील खान भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *