शहीद जवानों को दंतेवाड़ा में दी गई श्रद्धांजलि

दंतेवाडा 07 जनवरी . छत्तीसगढ़ के बीजापुर IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों को दंतेवाड़ा स्तिथ कारली पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई.सीएम विष्णुदेव साय,डिप्टी सीएम विजय शर्मा,मंत्री केदार कश्यप सहित पुलिस के आलाअधिकारीयों ने शहीद जवानों को श्रधांजलि दी,सभी शहीद जवानों को पुलिस लाइन में ही गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया,मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों ने शहीद जवानों को कांधा देकर श्रद्धांजलि दी.सीएम साय शहीदों के परिवारों से भी मिले.इस दौरान पूरा माहौल गमगीन रहा.गॉड ऑफ़ ऑनर के बाद सभी जवानों के शवों को उनके गृह ग्राम रवाना कर दिया गया.बताते चलें की अबूझमाड़ में शनिवार से नक्सल एनकाउंटर चल रहा था.बस्तर के 4 जिलों दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की DRG और बस्तर फाइटर्स की ज्वाइंट एक्शन फोर्स एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी.इस ऑपरेशन में जवानों ने पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया.पांचों के शव बरामद भी किया गया.ऑपरेशन के दौरान दंतेवाड़ा डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया.
2 दिन ऑपरेशन पूरा करने के बाद सोमवार को जवान वापस लौट रहे थे.इसी दौरान जवान नक्सली हमले का शिकार हो गए.ये नक्सली घटना बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर हुई.सोमवार को दंतेवाड़ा डीआरजी जवानों से भरी गाड़ी दोपहर के समय भेज्जी और कुटरू पुलिस थाना क्षेत्र के बीच अंबेली के पास पहुंची थी,उसी दौरान दोपहर 2.15 बजे जोरदार ब्लास्ट हुआ.इस ब्लास्ट में नक्सलियों ने लगभग 70 किलोग्राम के शक्तिशाली IED का इस्तेमाल कर जवानों से भरी गाड़ी को उड़ा दिया.ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि कंक्रीट की सड़क पर 10 फीट से ज्यादा गहरा और चौड़ा गड्ढा बन गया.विस्फोट से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं.
वाहन का एक हिस्सा पास के पेड़ पर लटका हुआ देखा गया.इस ब्लास्ट में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए.गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रद्धांजलि के बाद काहा की यह नक्सलियों की कायराना हरकत है.बदला लिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *