
30 गांव आज भी बरसात में टापू बन जाते हैं
बीजापुर/ अगस्त 2014 की बात है बस्तर के बीजापुर क्षेत्र में भारी बारिश से लगभग 30 गांव टापू बन गए थे। राशन लाने के लिए भी ग्रामीणों को उफनती नदी पार करनी पड़ रही थी।हाईकोर्ट ने इसे स्वयं संज्ञान लिया और शासन को नोटिस जारी कर हालत सुधारने के उपायों पर जवाब देने कहा गया…