जगदलपुर, 15 जनवरी । सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी छत्तीसगढ़ की टीम में बस्तर के अब्दुल अनस का चयन हुआ है। वे मध्यक्रम के बल्लेबाज एवं मध्यगति गेंदबाज भी है। बस्तर जिला क्रिकेट संघ के सचिव केदार ठाकुर ने कहा बेहतर प्रदर्शन के चलते उनका चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता का पहला मैच दिल्ली से 25 जनवरी से 28 जनवरी तक होना है। दूसरा मैच जम्मू कश्मीर से 1 फरवरी से 4 फरवरी तक होगा। सोमवार को वे रायपुर के लिए रवाना हुए।
अब्दुल का चयन सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 23 में
