कोंडागांव, 14 जनवरी। जवानों ने आज नक्सली साहित्य बंदूकें और टिफिन बम बरामद किए हैं। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि कोंडागांव जिला रिजर्व पुलिस बल और बस्तर फाइटर के जवान आज कुंदर तुमड़ीबाल के जंगलों में गश्त पर निकले थे इस दौरान पहाड़ों पर नक्सलियों के कैंप से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई है ।
उन्होंने बताया कि नक्सली बड़ी वारदात की तैयारी में थे जवानों का अभी लगातार गस्त जारी है। गस्त के दौरान भरमार बंदूक 14 नग टिफिन बम 14 भारी मात्रा में हथियार व नक्सली साहित्य बरामद की गई है। श्री अक्षय कुमार ने बताया कि तुमड़ीबाल के जंगलों में नक्सली सूचना के आधार पर पुलिस का संयुक्त दल रवाना हुआ था जहां जंगलों में छिपाये गए हथियारों को बरामद किया गया है।
magazine