बीजापुर, 21 मार्च. बीजापुर व दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगे एंड्री के जंगल में गुरुवार तड़के 7 बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों के साथ माओवादियों की मुठभेड़ शाम तक जारी रही. मुठभेड़ के दौरान चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 26 माओवादियों के शव जवानों ने बरामद किए. इस मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है. DRG के शहीद जवान का नाम राजू ओयामी है. जो भैरमगढ़ ब्लॉक के बोगड़ा का रहने वाला है. शहीद जवान को आज न्यू पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी जाएगी. उसके बाद गृह ग्राम बोगड़ा रवाना किया जाएगा. बता दें कि सालभर पहले इसी जवान का भाई क्रॉस फायरिंग में मारा गया था.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को दो एनकाउंटर हुए. जिसमें 30 नक्सली मारे गए. पहला एनकाउंटर बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर हुआ. इस एनकाउंटर में सुकमा और बीजापुर के डीआरजी, एसटीएफ कोबरा,बस्तर फाइटर सहित सीआरपीएफ के जवान शामिल हुए. गंगालूर थाना क्षेत्र के दंतेवाड़ा जिले के सरहदी एंड्री के जंगल में ये मुठभेड़ हुई.