जगदलपुर, 18 मार्च. इंद्रावती नदी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बस्तर के किसान बुधवार को बोधघाट स्थित जल संसाधन विभाग कार्यालय का पानी की मांग को लेकर घेराव करेंगे।
एक महीने से चले आ रही इंद्रावती नदी में पानी समस्या से किसानों की फ़सल सूख रही है जिससे किसान बहुत परेशान है उनका कहना है कि पसीने को गार करके हम फ़सल तैयार करते है अब हम सब उसे मरते नहीं देख सकते। पिछले कई दिनों से बस्तर अंचल के किसानों का पानी को लेकर सरकार से संघर्ष जारी है लेकिन अभी तक कोई निर्णय किसानों के हित में धरातल पर नहीं उतर सका है।
इंद्रावती नदी बचाओ संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण बघेल का कहना है कि जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग के द्वारा किसानों को कोई राहत नहीं दी गई है जिसके चलते इंद्रावती नदी प्रभावित किसानों द्वारा परेशान होकर यह निर्णय लिया गया है कि बुधवार को सभी किसान जल संसाधन विभाग का घेराव करेंगे.