जगदलपुर/क्षेत्रीय कुष्ठ प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय कार्यालय स्वास्थ्य परिवार कल्याण की एक टीम डॉक्टर मुकेश सोनी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनएफएसजी ) के नेतृत्व में बस्तर जिले के सीएचसी लोहंडीगुड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलर और उप स्वास्थ्य केंद्र बेलर तथा उप स्वास्थ्य केंद्र बड़ाजी का दौरा किया.इस अवसर पर डॉक्टर किरण स्वप्निल अखाड़े, सहायक निदेशक, (एपिडेमियोलॉजी) डॉक्टर श्वेता साहू ,चिकित्सा अधिकारी के साथ में केंद्रीय चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे।भ्रमण के दौरान चिकित्सकों द्वारा एनएलपी, एनसीडी, इम्यूनाइजेशन ,चाइल्ड हेल्थ कार्यक्रम का तकनीकी पर्यवेक्षण किया। टीम के सदस्यों द्वारा सीएचसी के अधीन ग्राम के पारा में भ्रमण कर विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य कार्यक्रम का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से मुलाकात की. जिसमें मुख्य रूप से गर्भवती माता का पंजीयन उनका टीकाकरण ,संस्थागत प्रसव मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कुल बुखार पीड़ित सदस्यों की जानकारी और उनको दिए गए उपचार के साथ कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र में कुल कुष्ठ रोगियों की संख्या और उनके उपचार के बारे में जानकारी ली गई। इसके उपरांत परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आईयूसीडी के हितग्राहियों, माला Nऔर सीसी यूजर की जानकारी ली गई। क्षेत्र में नेत्र रोगियों की संख्या के बारे में भी विस्तृत से पूछताछ की गई ।पीएचसी बेलर और एसएचसी बेलर, एसएचसी बढ़ाजी,के उपरांत केंद्रीय चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा सीएचसी लोहंडीगुड़ा का निरीक्षण किया गया सीएचसी में लौहंडीगुड़ा के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रवीण निगम द्वारा संबंधित कर्मचारियों से चाही गई जानकारी प्राप्त कर केंद्रीय दल को उपलब्ध करवाया। सीएचसी में सत्येंद्र मंडल ,सुपरवाइजर संजय जोशी, के साथ सीएचसी के कर्मचारी उपस्थित रहे । पीएचसी बेलर में प्रभारी विवेक मूर्ति, के साथ पुष्प लता ठाकुर और भोलाराम बेलर , एसएचसी बड़ाजी में जगत राम भारद्वाज, उत्तम ,कौशल्या धुर्वे, और किरण ने अपने संस्था से संबंधित जानकारी केंद्रीय दल को उपलब्ध करवाई। चिकित्सा अधिकारियों के इस दल के साथ तकनीकी सहायक के रूप में KNM B. राव भी उपस्थित रहे ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी शकील खान द्वारा दी गई है।
magazine