हाजी वसीम अहमद को लूतरा शरीफ में मिली जिम्मेदारी, बनाए गए उर्स कमेटी के सदस्य।

 

पहली बार बस्तर संभाग से मिल रहा प्रतिनिधित्व….

जगदलपुर|28 सितम्बर . छत्तीसगढ़ के मशहूर सूफी-संत हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह लूतरा शरीफ का अगले महीने 20 से 25 अक्टूबर तक सालाना उर्स होने जा रहा है। इस छह दिवसीय 66 वें सालाना उर्स पाक के लिए इन्तेज़ामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ द्वारा सालाना उर्स कमेटी बनाई गई है। जिसमे प्रदेश भर से चुनिंदा लोगो को इसमें शामिल किया गया है। उर्स कमेटी में बस्तर संभाग से पहली समाज सेवी हाजी वसीम अहमद को सदस्य के रूप में शामिल कर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।कमेटी में शामिल होने के बाद हाजी वसीम अहमद ने कहा कि सालाना उर्स के दौरान बड़ी संख्या में देशभर से आने वाले जायरीनों की खिदमत में वे बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे।कमेटी का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि बाबा सरकार के चाहने वाले सभी जायरीनों को जियारत और उर्स के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए वो हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *