अतिसंवेदनशील इलाका गुंडम पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

जगदलपुर, 16 दिसम्बर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बीजापुर जिले के संवेदनशील इलाका गुुंंडम पहुंचे। यह पहला अवसर हो जो देश के गृहमत्री अतिसंवेदशील इलाके में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की उनके बच्चों से बातचीत की तथा जवानों को हौसला अफजाई किया। गुंडम गांव वो इलाका है जहां पर एक साल पहले तक नक्सलियों की सरकार चलती थी. इस इलाके को नक्सलियों की जनताना सरकार अपने इशारे पर चलाती थी परंतु अब यह इलाका पूरी तरह से जवानों के कब्जे में हैं और आज इसी गांव में गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे और ग्रामीणों से वादा कर लौटे हैं कि अगले एक साल के अंदर इस गांव में सभी पक्का मकान और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। हर संभव मदद का दिलाया भरोसा गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यहाँ पहले नक्सली रहते थे इसीलिए गांव का विकास नही हो पा रहा था परंतु अब वो इलाके को छोड़कर जाने लगे हैं और आने वाले 2026 तक हम उनको पूरी तरह खत्म कर देंगे इसीलिए अब आप लोगों को डरने की जरूरत नही है। अब यहाँ जवानों का कैम्प स्थापित हो चुका है, आप लोगों को अब स्वास्थ्य और शिक्षा की कोई कमी नही होगी जवान आपकी पूरी मदद करेंगे। आप कभी भी कैम्प जाकर जवानों से मदद ले सकते हैं।
यहाँ गृहमंत्री ने स्कूल प्रांगन में स्थित महुए के पेड़ के नीचे चारपाई में बैठकर स्कूली बच्चों और ग्रामीणों से संवाद किया और लोगों से सरकारी योजनाओं की जानकारी ली. शाह ने जवानों के साथ भोजन किया और एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया इसके बाद उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुना और केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गृहमंत्री ने कहां नक्सलियों के वजह से आप लोग सारी सुविधाओं से वंचित थे परन्तु अब हमारे जवानों ने यहां आप लोगों के लिए सुरक्षा कैंप खोला है, यहां अब सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी,किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है बतादें की अति नक्सल प्रभावित गुंडम कैम्प से नक्सली कमांडर हिडमा का गांव पूवर्ती 7 किमी की दुरी पर है। हिड़मा वही कुख्यात नक्सली कमांडर है जिसके ऊपर 1 करोड़ से अधिक का ईनाम घोषित है हिड़मा कई बड़े नक्सल हमलो में शामिल रहा है जिसमें कई जवानों की शहादत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *