सांसद श्री महेश कश्यप, विधायक श्री गोयल, कमिश्नर श्री डोमन सिंह, कलेक्टर श्री हरिस एस और बस्तर दशहरा समिति के उपाध्यक्ष श्री मांझी हुए शामिल
जगदलपुर, 16 सितम्बर. ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की डेरी गड़ाई पूजा विधान सोमवार को सिरहासार भवन में आस्था और श्रद्धा के साथ पूरे उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। इस दौरान बाजे-गाजे के साथ पारम्परिक विधि-विधान से डेरी गड़ाई रस्म अदा की गई। इस मौके पर बस्तर सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष श्री महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, बस्तर दशहरा समिति के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण मांझी और कमिश्नर श्री डोमन सिंह, कलेक्टर श्री हरिस एस,अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, तहसीलदार एवं सचिव बस्तर दशहरा समिति श्री रुपेश मरकाम तथा मांझी-चालकी,मेम्बर-मेम्बरीन,पुजारी-सेवादार एवं बस्तर दशहरा समिति के सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने डेरी गड़ाई पूजा विधान में श्रद्धापूर्वक सहभागिता निभाई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।