जगदलपुर 07 अप्रैल. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर का रहवासी चेन्दरु मन्डावी 1955 में स्वीडिश फिल्म “एंन द जंगल सागा” में बतौर मुख्य भूमिका निभाने वाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म का नायक, बाघों और तेंदुओं के बीच रहकर मानवता का परिचय दिया था, उसकी अभिनीत फिल्म “द जंगल सागा ” दुनिया के अनेक देशों में अनुवाद करके परदे पर दिखाई गई l फिल्म में काम करके भारत के साथ – साथ बस्तर का नाम रौशन किया l आज चेन्दरु हमारे बीच नहीं है किंतु उनका परिवार एक अदद मकान के लिए दर – दर भटक रहा हैl
छत्तीसगढ़ का मोगली’ बस्तर का टाइगर ब्वॉय के नाम से परिचित नारायणपुर का चेंद्रू किसी परिचय का मोहताज नहीं l आज भले ही चेंद्रू अपने बीच नहीं रहा किंतु अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में बतौर नायक अभिनय करके बस्तर का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया l आज रायपुर का जंगल सफारी हो, या नारायणपुर का पार्क हो,चेन्दरु के नाम पर है l शहर- नगर की प्रमुख दीवारों पर उकेरी गई कला कृति भी चेन्दरु पर केंद्रित है l इसी कड़ी मे इन दिनों नारायणपुर में चेन्दरु के नाम पर लाखों रुपये खर्च करके शानदार घोटुल का निर्माण किया गया है, जो कुछ ही दिनो में लोकार्पण कर दिया जावेगा l इन सबके बावजूद चेन्दरु की पत्नी आज एक घर के लिए मोहताज है l चेन्दरु की पत्नी श्रीमती रैयनी बाई ने जानकारी दी कि शासन से अपने रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दर- दर भटक रही है, किन्तु जिम्मेदारों ने मुंह मोड़ लिया है वह आज भी अपने रहने के लिये आशियाना तलाश रही है l
चेन्दरु के परिवार को शासन के योजना का लाभ नहीं मिल रहा
