अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने किया गणतंत्र दिवस पर किया झंडारोहण
जगदलपुर।26 जनवरी को गंणत्रत दिवस के अवसर पर मुस्लिम समाज की आर से जामा मस्जिद के सामने अंजुमन इस्लामिया कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष / सदर हाजी डॉ. एस. जहीरूद्दीन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अपने संबोधन में उन्होनें कहा की मुस्लिम समाज की ओर से 76 वी. गणतंत्र दिवस की मुबारबाद आमजनों को दी। श्री जहीरूद्दीन ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लिये यह याद दिलाने पीढ़ी को हम सभी का कर्तव्य है कि हम देश कि सेवा करें। अपने कर्तव्यों को निभाये और एक जुट होकर राष्ट की प्रगति में योगदान दे। महात्मा गांधी से लेकर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जैसी महान हस्तियां हमें यह सिखाती है कि संघर्ष, समर्पण और मेहनत से हर किसी को मंजिल मिल सकती है। हमें अपनी शिक्षा अपने प्रयासों और अपनी मेहनत से यह सिध्द करना होगा कि हम हिन्दुस्तान के महान भविष्य के निर्माण में योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस देश को अगर महान बनाना है तो शिक्षा का महत्व समझना होगा जैसा कि हमारे पूर्व राष्टपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने कहा था कि शिक्षा वह ताकत है जो आपको अंधेरे से उजाले की ओर ले जाती है।” गणतंत्र दिवस के महा पर्व के उपल्क्षय में पूरे देश वासी एक दूसरें से आपसी भाई चारा बनाए रखेगें। तथा यह दिन अपने देश की एकता और गौरव का बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। अत में मैं यही कहना चाहुगा कि हमें अपने देश के प्रति सच्ची निष्ठा रखनी चाहिए और इसे विश्व में एक महान राष्ट बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए । इसके बाद मुस्लिम समाज के शहरे काजी जनाब मौलाना इस्लाम बक्श मिसबाही साहब ने कहा की गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व पर एकता अखंडता को बनाए रखें और हमारे हिन्दुस्तान के लिए हमारे दिलो में बेईनतेहा मोहब्बत और भाई चारा बने रहे । अंजुमन इस्लामिया कमेटी के वरिष्ट मेंमबर इसराईल भारती जी के द्वारा स्कूली बच्चों और शिक्षकों को शिक्षा के संबंध में न वर्धन बाते बताई गई बगैर शिक्षा के जीवन अंधेरा है, हम अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम दें और देश हित में एकता का परिचय दें। हम हिन्दुस्तान को और अधिक सशक्त, समृद्ध और विकसित बनाएगें। इस अवसर पर अंजुमन उर्दू हिन्दी हायर सेकेण्डरी स्कूल में 2023-24 के मेरिट लिस्ट में आए बच्चों को मैडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया व शहर के तमात मौलाना,मोअज्जन को सम्मानित किया गया व स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।उक्त अवसर पर समाज के सभी गणमान्य नागरिक, अंजुमन उर्दू हिन्दी हायर सेकेण्डरी स्कूल के टीचर्स व बच्चें एंव शहरों के मौलाना -मोअज्जन उपस्थित थे।