कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोंडागांव 3 अप्रैल. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने यूनिफॉर्म के रूप में दी गई पारदर्शी साड़ी के खिलाफ विरोध जताते हुए कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष पुष्पा रॉय के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया। पुष्पा रॉय ने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2024 में प्रदान की गई यूनिफॉर्म साड़ी अत्यधिक पारदर्शी और निम्न गुणवत्ता की है, जिससे उन्हें पहनने में असहजता होती है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इस साड़ी को यूनिफॉर्म के रूप में पहनने को तैयार नहीं हैं और यदि बेहतर गुणवत्ता की साड़ी उपलब्ध नहीं कराई गई, तो वे बिना यूनिफॉर्म के ही कार्य करेंगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से यह भी कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी जबरन यूनिफॉर्म पहनने का दबाव बना रहे हैं और वेतन काटने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने मांग की कि या तो सरकार उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाली यूनिफॉर्म प्रदान करे या फिर उन्हें बिना यूनिफॉर्म के काम करने की अनुमति दी जाए। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो वे आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगी। करीम