29 माओवादियों ने किया आत्समर्पण

नारायणपुर, 29 जनवरी। जिला नारायणपुर क्षेत्र में चलाये जा रहे आत्मसमर्पण नीति माड़ बचाओ अभियान के तहत 29 माओवादियों ने आज आत्मसमर्पण किया है जिसमें सात महिला शामिल हैं। नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि कुतुल एरिया पहली बार माओवादियों ने आत्मसर्पण किया जिससे इनकी संगठन को काफी नुकसान हुआ, संगठन के विचारों और संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक भतभेद के चलते स्थानीय नक्सलियों में बड़ा आक्रोश है।
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित माओवादियों में जनताना सरकार, मिलिश, सीएलएम, कृषि सदस्य, पंचायत सरकार अध्यक्ष के सदस्य शामिल हैं। जिले में अबतक 71 से अधिक बड़े-छोटे कैडर के नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया तथा 60 से अधिक नक्सली मारे गए। परिणाम स्वरूप अब अबूझमाड़ में विकास, सुरक्षा एवं शांति का सपना साकार होते जा रहा है। आत्समर्पण नक्सलियों को पच्चीस पच्चीस हजारा चेक प्रदान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *