जगदलपुर , 30 नवम्बर . जिला मुख्यालय नारायणपुर स्थित पुनर्वास केंद्र परिसर में शनिवार को आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पुनर्वासित माओवादी कैडरों ने स्थानीय समुदाय के वरिष्ठजनों की मौजूदगी में पौधे रोपे। पुनर्वास केंद्र में तैयार किए गए इस विशेष स्थल का नाम वायान वाटिका रखा गया है, जिसका अर्थ स्थानीय गोंडी भाषा में आशा और भविष्य की बगिया है। यह पहल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापना और आपसी विश्वास की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
लंबे समय तक अनिश्चितता की छाया झेलते रहे नारायणपुर और अबुझमाड़ क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियाँ लगातार मजबूत हो रही विश्वास-निर्माण प्रक्रिया को दर्शाती हैं। समुदाय के वरिष्ठजन क्षेत्र में सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव स्थापित करने की दिशा में पहले से अधिक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।