मुख्य चिकित्सा अधिकारी का औचक निरीक्षण

जगदलपुर/
औचक निरीक्षण पर बिन्ता और मांरडूम पहुंचे सीएमएचओ’ बस्तर कलेक्टर हरीश एस के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और सुधार के लिए स्वास्थ्य संस्थानों के निरीक्षण किए जाने के निर्देश के परिपालन मेंआज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक और जिला के टीकाकरण अधिकारी डॉ सी मैत्री बस्तर जिले के सुदूर ग्राम बिनता और मांरडूम के निरीक्षण पर पहुंचे सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा का निरीक्षण किया गया

वहां दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गई। सीएचसी के लोहंडीगुड़ा में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देते हुए संभावित क्षय रोगियों के सत्यापन के लिए प्रत्येक दिवस में 30 से 35 एक्स रे किए जाने के निर्देश दिए इसी तरह की स्पूटम जांच हेतु भी निर्देशित किया गया। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मारडूम और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिनता में भी निरीक्षण किया गया। सभी सेक्टर में चल रहे साप्ताहिक बैठक का निरीक्षण कर मैदानी स्तर पर किए जा रहे कार्यों में विशेषकर रात्रि कालीन प्रसव, ऑनलाइन एंट्री, एचआरपी केस का सही समय पर पहचान और उपचार कर आवश्यक सभी सुविधा दिए जाने के निर्देश कर्मचारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को दिए गए जिससे कि सीडीआर और एमडीआर में कमी लाई जा सके। इस अवसर पर प्रभारी सेक्टर अधिकारी, सुपरवाइजर, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा मैदानी स्तर के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के डॉक्टर संजय बसाक ने बताया की अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड और वय वंदन कार्ड का निर्माण,आर सी एच एंट्री, पर विशेष जोर देते हुए समय पर सभी ऑनलाइन एंट्री पूर्ण कर जिले स्तर पर सूचना प्रेषित करने की आवश्यकता है।
उक्त जानकारी प्रभारी मीडिया अधिकारी शकील खान द्वारा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *