चयन के लिए अभ्यास मैच का हुआ आयोजन

 

जगदलपुर, 30 सितम्बर।  बस्तर जिला क्रिकेट संघ व्दारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस क्रिकेट स्टेडियम जगदलपुर में बस्तर जिला  अंडर-19 की टीम के चयन हेतू दिनांक 29/09/2024 को नारायणपुर की अंडर 19 टीम के साथ अभ्यास मैच का आयोजन किया गया । इसके पूर्व बस्तर जिले के अंडर-19 वर्ग के 32 खिलाड़ियों को चयनित कर एक सप्ताह का स्किल एवं फिटनेस कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कोच करणदीप सिंह सग्गु ने खिलाड़ीयों को खेल की बारिकीयां सिखाते है हुए आने वाले मैचों के लिए तैयार किया।

फिटनेस कैम्प के साथ ही 32 खिलाड़ीयों को दो टीमों में बांटकर चार अभ्यास मैचों का आयोजन किया गया। चयनकर्ता श्री प्रदीप गुहा, श्री विवेक राय एवं श्री टोनी बारला ने लगातार कैम्प और  अभ्यास मैचों के दौरान खिलाड़ीयों के प्रदर्शन पर नजर बनाए रखा और फिटनेस एवं प्रदर्शन के आधार पर अंतिम – 16  खिलाड़ीयों का चयन किया। चयनित खिलाडी ०१ अक्टुबर से धमतरी में आयोजित वन डे प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

चयनित खिलाड़ी में सानिध्य ठाकुर, सिद्धार्थ झा, हेमंत बघेल, यश यदु, आदित्य शंकर दुबे, युवराज वर्मा, हिमांशु नायक, पूर्वज कुळई, आयुष बारला, आदित्य गुहा, आदित्य सिंह, आदित्य कोर्राम, रोहित राव, मनोज नायडु, इन्देश दास, अक्षत साहू, स्वरूप सिसोदिया एवं आपाती खिलाड़ी भूपेन्द्र ठाकुर, पुलकित जैन और रितेश बघेल शामिल हैं। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *