कोरबा, 15 फरवरी . छत्तीसगढ़ के कोरबा से प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की बस से टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। 19 घायल हैं। सभी मृतक कोरबा जिले के बताए जा रहे हैं। बताया गया कि कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम स्नान करने के लिए जा रहे थे कि प्रयागराज -मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में पिछली रात करीब 2:30 बजे यह हादसा हुआ। सभी मृतक बोलेरो में सवार थे, जबकि बस सवार यात्री घायल हुए हैं। बस प्रयागराज से मध्य प्रदेश लौट रही थी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बोलेरो सवार श्रद्धालु छिटककर सड़क पर जा गिरे। किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फट गया। कई लोग बोलेरो में ही फंस गए। शवों को बोलेरो से निकालने में ढाई घंटे का समय लगा।कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि इस सम्बंध में जिला पुलिस को फिलवक्त कोई सूचना नहीं मिली है। जिला पुलिस प्रयागराज पुलिस से सम्पर्क कर मृतकों के सम्बंध में जानकारी हासिल कर रही है। जानकारी मिलते ही बताया जाएगा।
गंगा स्नान करने प्रयागराज जा रहे 10 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत
