रायपुर/ मंगलवार की सुबह जगदलपुर से रायपुर आ रही रॉयल बस (क्रमांक सीजी 04 ई 4060) एक हाइवा से टकरा गई। बस में सवार 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा अभनपुर थाना क्षेत्र के केंद्री के पास हुआ। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। 6 घायलों में से तीन लोगों का इलाज अभनपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है जबकि अन्य तीन का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है। हादसा तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण हुआ बताया जा रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मृतकों एव घायल लोगों के नाम इस प्रकार है
मृतक
1 अजहर अली पिता इकबाल अली उम्र 30 साल पता सरगीपाल कोंडागांव
2-मृतक बलराम पटेल पिता मनीराम पटेल उम्र 46 साल कुम्हारपारा जगदलपुर
3 बरखा ठाकुर पति डॉक्टर बीजेंद्र ध्रुव उम्र 31 साल बता ग्राम गुरूडीह थाना तुम गांव जिला महासमुंद
घायलों की सूची निम्न प्रकार
1-धनीराम सेठिया पिता सुख दास सेठिया उम्र 30 साल पता अनार थाना लोहारी गुड़ा जगदलपुर
2-गणेश्वर प्रसाद बर्मन पिता शंकर बर्मन उम्र 49 साल पता । ब् म् स् पंप हाउस कॉलोनी कोरबा
3- तीजन यादव पिता सोन सिंह यादव उम्र 23 साल पता अशालनार थाना कोंडागांव जिला कोंडागांव
4-भूषण निषाद पिता मोहन निषाद उम्र 21 साल पता भवानीपुर थाना गीतपूरी बलोदा बाजार
5-श्रीमती सुमन देवी पति स्वर्गीय अरुण कुमार शर्मा उम्र 60 वर्ष पता जमालपुर जिला मुंगेर बिहार हाल पता जगदलपुर
6-संध्या कुमार पति गौतम कुमार उम्र 30 साल पता हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर थाना बोधघाट जिला जगदलपुर