कोंडागांव. केशकाल विधानसभा क्षेत्र का वह गांव आजादी के 79 वर्ष बीत जाने के बाद भी तरस रहा है बुनियादी सुविधाओं के लिए,ग्राम सरपंच, विधायक, एवं कलेक्टर को भी बुनियादी सुविधाओं से संबंधित जानकारी व मांग पत्र भी दिया गया है, फिर भी स्थिति ज्यों की त्यों ही बनी हुई थी जिसके चलते केशकाल विकास खंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत होनेहेड के आश्रित गांव नंदगट्टा जो कि विकास खंड मुख्यालय से लगभग 45 से 50 किलोमीटर की दूरी पर बसा है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केशकाल मुख्य मार्ग से पश्चिम दिशा की ओर कुएंमारी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पक्की सड़क मार्ग का निर्माण कार्य कराया गया है । किन्तु ग्राम कुएंमारी क्षेत्र से लगभग 5 से 10 किलोमीटर की दूरी पर बसे हुए गांवों तक पहुंचने के लिए कोई उचित सड़क मार्ग नहीं है । क्षेत्र के लोग कटीली झाड़ियों, चट्टानों, छोटी बड़ी पहाड़ियों से डरते संभलते जान अपनी जान बचाते हुए क्षेत्रवासी अपने घर पहुंचते हैं ।
आखि़रकार थक हार कर ग्रामीणों ने ग्राम में सार्वजनिक बैठक कार्यक्रम आयोजित कर योजनाबद्ध तरीके से सड़क बनाने का बीड़ा उठाएं हैं । रोजाना प्रत्येक घर से दो से तीन सदस्य अपने अपने छोटे छोटे कृषि कार्य में काम आने वाले फावड़ा, कुदाल, गैती , कुल्हाड़ी, साबल , जैसे औजार के सहारे पहाड़ की चट्टान की सीना चीरते हुए सड़क बनाने के कार्य में पिछले एक महीने से लगे हुए हैं ।
कोंडागांव के आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र अंचल कुएँमारी के लोगों ने शासन प्रशासन को आईना दिखाते हुए पहाड़ को काट कर बना रहे हैं सड़क