कलर प्रिंटर के साथ सप्लायर गिरफ्तार

 सुकमा, 25 दिसम्बर. नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का सप्लायर को जवानोँ ने गिरफ्तार कल किया है वही नक्सलियों के खिलाफ जवानों का सर्चिंग अभियान जारी है, जिसमे शहरी नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। कलर प्रिंटर के साथ सप्लायर को गिरफ्तार किया गया। ये प्रिंटर कोंटा एरिया कमेटी के नक्सली लीडरो के कहने पर खरीद कर ले जा रहा था। पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया जिले के भेजी थानाक्षेत्र से जिला बल व सीआरपीएफ 219 के जवान मोबाइल चेक पोस्ट कार्यवाही के लिए रवाना हुए थे।

डीएसपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल पर सवार नक्सली सप्लायर पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के दौरान उसने अपनी पहचान हिड़मा पिता स्व. बुधरा विराभट्टी निवासी बताया। साथ ही उसने बताया कि कोंटा एरिया कमेटी का नक्सली माड़वी हितेश द्वारा 20 हजार देकर कलर प्रिंटर मंगवाया है। वो भद्राचलम से खरीदकर पहुँचाने जा रहा था। पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से जेल भेज दिया गया। सुकमा

श्री परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि नक्सलियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान तहत सर्चिग पर पुलिस जवानों ने नक्सलियों का सप्लायर को गिरफ्तार किया है उसने बताया कि कोंटा एरिया कमेटी का नक्सली माड़वी हितेश द्वारा 20 हजार देकर कलर प्रिंटर मंगवाया है। वो भद्राचलम से खरीदकर पहुँचाने जा रहा था। पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से जेल भेज दिया गया है. करीम वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *