शासकीय महाविद्यालय लोहंडीगुड़ा में छत्तीसगढ़ रजत जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन

जगदलपुर .  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती कार्यक्रम पर दिनांक 17/09/2025 दिन बुधवार को नवीन शासकीय महाविद्यालय लोहंडीगुड़ा में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समस्त कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य डॉ राजीव गुहे के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर बसंत कश्यप (जनपद पंचायत उपाध्यक्ष लोहंडीगुड़ा) मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के कार्यक्रम नोडल अधिकारी श्री राजीव पाणिग्रही (सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र) ने की। राज्य गठन को लेकर मुख्य वक्ता डॉक्टर बसंत कश्यप ने अपने व्याख्यान में बीते 25 वर्षों की उपलब्धियां तथा भविष्य की चुनौतियां और संभावनाओं पर विचार किया। विशिष्ट अतिथि श्री सावेद्र सेठिया ने जनजाति संस्कृति के योगदान पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के श्री देवेंद्र देवांगन (अतिथि व्याख्याता) ने छत्तीसगढ़ के सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक क्षेत्र में अपने विचार रखें। महाविद्यालय के श्री राजीव पाणिग्राही ने छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, अर्थव्यवस्था, कृषि, शिक्षा, ऊर्जा, जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति पर अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉक्टर सोहद्रा दीवान (अतिथि व्याख्याता) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की अतिथि व्याख्याता सुश्री सपना राय, सुश्री मधु, श्री लीलेश्वर यादव एवं कार्यालयीन कर्मचारी श्री नरेश कुमार गोटे, सुश्री राना शेख तथा सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।अंत में श्री मुनेश प्रसाद (अतिथि व्याख्याता) द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *