संस्कार द गुरूकुल आर्ट ऑफ लिविंग बैंगलौर से संबद्ध

आर्ट ऑफ लिविंग बैंगलौर के साथ एमओयू साईन

जगदलपुर /चेढ़ई पदर स्थित संस्कार दी गुरूकुल की उपलब्धियों में एक और नया अध्याय जुड़ गया है । संस्कर समूह के निदेशक अमित जैन ने बताया कि योग गुरू श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग बैंगलौर के साथ एमओयू साईन हुआ है। जिसके तहत अब बस्तर में संचालित सभी संस्कार समूह के स्कूलों में आर्ट ऑफ लिविंग के पाठ्यक्रम पर आधारित तनाव मुक्ति, एकाग्रता, ध्यान योग की कक्षाएं संचालित की जा सकेगी।

दूसरी तरफ यह बड़ी खबर आई है कि छग सरकार ने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था को रायपुर में 40 एकड़ की जमीन दी जहां उक्त संस्था का महाविद्यालय प्रस्तावित है।
रायपुर के एक कार्यक्रम में शामिल होकर अमित जैन ने निचोड़ को बताया कि छग के चुनिंदा स्कूलों को आर्ट ऑफ लिविंग की संबंद्धता मिली है जिसमें संस्कार का नाम अब जुड़ चुका है।

ज्ञात हो कि संस्कार द गुरूकुल प्रतिवर्ष छात्र हितों में कुछ नया करता है आया है ।इससे पूर्व फिजिक्स वाला को लेकर यह स्कूल चर्चाओं में था। अमित जैन ने बताया कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक प्रवेशित छात्रों का डीएमआईटी टेस्ट किया रहा है जिससे बच्चे का रूझान पता लगाया जा सके ताकि उसे सही मार्गदर्शन के साथ शिक्षा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *