बस्तर ओलंपिक 2024 के लिए 1 अक्टूबर से होगा पंजीयन शुरू

जगदलपुर 25 सितंबर  राज्य शासन द्वारा बस्तर ओलंपिक 2024 जो छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर  से आयोजित किया जा रहा है में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का पंजीयन अनिवार्य किया गया है। उक्त बस्तर ओलम्पिक 2024 के लिए 01 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक सम्बन्धित जनपद पंचायत कार्यालय तथा कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, नगर पंचायत, नगर पालिक निगम और खेल विभाग में खिलाड़ियों का पंजीयन किया जाएगा। खिलाड़ियों का पंजीयन हेतु ऑफलाइन एवं आनलाइन दोनों ही सुविधा होगी। पंजीकृत खिलाड़ी अपने विकासखंड में प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे तथा बगैर पंजीयन के खिलाड़ी स्पर्धा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

बस्तर ओलंपिक 2024 के अंतर्गत एथलेटिक्स, व्हालीबाल, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, हॉकी, तीरंदाजी, कराते, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग एवं रस्साकशी विधा सम्मिलित हैं। जिसमें हॉकी और वेटलिफ्टिंग सीधे जिला स्तर पर होंगे। बस्तर ओलंपिक के अंतर्गत दो आयु वर्ग में प्रतियोगिता होगी, जिसके तहत 14 से 17 वर्ष जूनियर वर्ग एवं 17 वर्ष से अधिक कोई आयु सीमा नहीं सीनियर वर्ग में खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। विकासखंड स्तर से विजेता खिलाड़ी जिला स्तर पर और जिला स्तर के विजेता खिलाड़ी संभाग स्तर पर भाग ले सकेंगे। बस्तर ओलंपिक में नक्सल अभियान के अंतर्गत दिव्यांग हुए एवं आत्मसमर्पित नक्सली जो मुख्य धारा में जुड़ चुके हैं वे सीधे संभाग स्तर पर शामिल हो सकेंगे। जिला खेल अधिकारी जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर ओलम्पिक 2024 का विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता 01 नवंबर से 10 नवम्बर तक जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित की जाएगी। शासन के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय आयोजन हेतु सम्बन्धित एसडीएम की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है, समिति के सदस्य सचिव सम्बन्धित सीईओ जनपद पंचायत होंगे। वहीं जिला स्तरीय आयोजन 13 एवं 14 नवम्बर 2024 को प्रस्तावित है, जो जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम और क्रीड़ा परिसर धरमपुरा में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *